Jharkhand:लोहरदगा के कूड़ु थाना क्षेत्र में 24 दिन से लापता युवक कि हत्या,4 टुकड़ों में मिला शव..
लोहरदगा: 24 दिन से लापता युवक की हत्या कर दी गई. युवक का शव 4 टुकड़ों में बंटा हुआ बरामद हुआ है. यह मामला जिले के कुडू थाना क्षेत्र के उडूमुडू गांव का है. मृतक की पहचान विकास उरांव के रूप में हुई है. गौरतलब है की बीते 15 अक्टूबर को उडूमुडू गांव से विकास संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था. लापता होने के 24 दिन बाद विकाश का शव को कुडू थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात कैरो थाना क्षेत्र के अंबवा गांव के जंगल से बरामद किया है. युवक के शव को चार टुकड़ों में अलग-अलग जगह पर दफनाया गया था. इसे कुडू थाना पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है.
15 अक्टूबर से लापता था युवक:-
बताया जा रहा है कि बीते 15 अक्टूबर की सुबह घर से निकला युवक विकास उरांव संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. इसके बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद परिजन ने कुडू थाना में 19 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. विकास के लापता होने का मामला कुडू थाना पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने युवक की गुमशुदगी का मामला कुडू थाना में दर्ज कर अनुसंधान के साथ आगे की कार्रवाई शुरू की, इस मामले में कुडू थाना पुलिस ने उडूमुडू बारीडीह गांव के रामदीप सिंह और महादेव उरांव की संलिप्तता की पुष्टि के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही लापता युवक की तलाश में पुलिस जुटी रही. मामले में पुलिस ने गिरफ्तार रामदीप सिंह के मामा और मां को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो रामदीप सिंह के मामा ने पुलिस को बताया कि कैरो थाना क्षेत्र के अंबवा गांव के जंगल में विकास की हत्या कर उसके शव को इधर-उधर दफना दिया गया है.इसके बढ़ब पुलिस ने युवक के चार टुकड़ों में बंटे शव को अलग-अलग जगह से बरामद कर लिया.इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.