उपयुक्त एसएसपी एवं अन्य अधिकारियों ने किया पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश।

राँची।

पंडरा बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण, सभी निर्वाची पदाधिकारी भी थे उपस्थित, तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिये गए निदेश
आज दिनांक 01/12/2019 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रांची श्री राय महिमापत रे ने पंडरा बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। मतदान के दौरान उपयोग में लाए गए ईवीएम को पंडरा बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा, इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही 7 दिसंबर को मांडर और तमाड़ एवं 12 दिसंबर को ज़िले के अन्य पांच विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के बाद ईवीएम/वीवीपैट जमा करने आने वाले मतदानकर्मियों के लिए विधानसभावार की गई तैयारी का जायज़ा लिया और आयोग के निदेशानुसार तैयारी करने के निदेश दिए। साथ ही उन्होंने वाहनों के पंडरा बाज़ार आवागमन, पॉलिटिकल पार्टियों के रहने की व्यवस्था आदि को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अनीश गुप्ता ने सुरक्षा व्यवस्था की गई तैयारियों का जायज़ा लिया और आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।