Cyber Crime:सामान बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाला, खरीदने वाले साइबर अपराधी ने एक रुपए का क्यूआर कोड भेज निकाल लिए 90 हजार
राँची।साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति से 1 रुपये के बदले 90 हजार ठगी कर लिया।सामान बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाला। लेकिन एक खरीदने वाले साइबर अपराधी ने एक रुपए का क्यू आर कोड भेज खाते से 89 हजार 952 रुपए की निकासी कर ली। इस संबंध में डीबडीह ओवरब्रिज स्थित अशोक आश्रम रोड निवासी सौरभ तिवारी ने डोरंडा थाना में 4 अक्टूबर को साइबर ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सौरभ कुमार तिवारी ने घरेलू सामान बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाला था। तीन अक्टूबर को दिन के दो बजे उन्हें सामान खरीदने के लिए एक विकास कुमार के व्यक्ति का फोन आया। विकास कुमार ने सामान के बदले पैसे देने के लिए पहले एक रुपए का एक क्यू आर कोड भेजा और सौरभ के खाते में एक रुपए जमा कराया। फिर शेष राशि देने के लिए एक नया क्यू आर कोड फिर भेजा। जैसे ही सौरभ तिवारी ने उक्त क्यू आर कोड को स्कैन किया उनके खाते से पांच बार में कुल 89,952 रुपए की निकल गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उक्त मोबाइल नंबर जिससे सौरभ तिवारी को सामान खरीदने के लिए फोन आए थे उसकी जांच की जा रही है