चाईबासा में फिर आईईडी विस्फोट से सीआरपीएफ जवान घायल,एयरलिफ्ट कर राँची लाया गया…

चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में फिर आईईडी विस्फोट से सीआरपीएफ जवान घायल हो गए। यह घटना सोमवार को कोल्हान जंगल क्षेत्र में चल रही एंटी नक्सल अभियान के दौरान हुई है।जहां जिले के नक्सल प्रभावित तुम्बाहाकत में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 197 बटालियन के जवान चंद्र प्रताप तिवारी घायल हो गए। बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयरलिफ्ट करके राँची भेजा गया है।जहां उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया।

सप्ताह भर पहले सीआरपीएफ के एएसआई हुए थे घायल

कोल्हान जंगल क्षेत्र में चल रही एंटी नक्सल अभियान के तहत चलाया जा रही सर्च अभियान के दौरान बीते 17 जुलाई की सुबह गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा से हाथीबुरु जाने वाली सड़क पर एक आईईडी विस्फोट हो गया। घटना में सीआरपीएफ 60 बटालियन के एएसआई देवेंद्र कुमार के घायल हो गए थे

error: Content is protected !!