अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर फेंका बम,किसी के हताहत होने की सूचना नहीं,पुलिस जांच में जुटी है……

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले में अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर बम फेंक कर दहशत फैलाने की कोशिश है।बताया जाता है कि दो अपराधी बाइक पर सवार हो कर आए थे और पेट्रोल पंप पर बम फेंकने के बाद फरार हो गए। हालांकि राहत वाली बात ये रही कि इस बमबाजी में कोई हताहत नहीं हुआ।जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 हटिया मोड़ के पास मौजूद पेट्रोल पंप पर दहशत फैलाने के इरादे से बम फेंक कर फरार हो गए।हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपराधी दो बाइक पर सवार होकर काफी देर तक पेट्रोल पंप की गेट के सामने रुके थे।इसके बाद उन्होंने लाइटर से बम को जलाया और पंप की तरफ फेंक दिया।जिसके बाद चिंगारी उठते ही जोरदार धमाका हुआ।इसके बाइक सवार दोनों अपराधी फरार हो गए।लोगों का कहना है गनीमत रही कि बम पेड़ से टकरा गया और अगर बम पंप से टकराकर फटता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।इधर मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर अपराधियों को चिन्हित करने में जुट गई। पेट्रोल पंप के मैनेजर दिनेश ने बताया कि किसी भी तरह की रंगदारी नहीं मांगी गई थी, ना ही किसी तरह की धमकी दी गई थी।उन्होंने किसी बताया कि उन्हें कोई अंदाजा नहीं है कि आखिर उनके पेट्रोल पंप पर क्यों हमला किया गया।

बता दें बोकारो में दो दिन पहले भी बाइक सवार दो अपराधियों ने भीड़ भाड़ और मार्केट सिटी सेंटर के कोजी स्वीट्स के पास ताबड़तोड़ 09 राउंड फायरिंग की थी।इस फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी थी।पुलिस अभी इस मामले की छानबीन कर ही रही है कि पेट्रोल पंप पर बम चलाने की घटना सामने आई है।

error: Content is protected !!