#CRIME:राँची के एक साइकिल व्यवसायी से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाला तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

राँची।राजधानी राँची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के एक साइकिल व्यवसायी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में राँची पुलिस ने तीन अपराधी को गिरफ्तार किया।एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार हुए अपराधियों में अयाज अहमद, असफाक अंसारी और सोनू कुरैशी शामिल है।
मिली जानकारी अनुसार लोअर बाजार थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित बिहार साइकिल स्टोर के मालिक परिमल फोगला को कॉल कर किसी अपराधी ने 10 लाख की रंगदारी मांगी थी।रंगदारी का पहला कॉल बीते 2 जुलाई को आया था. दूसरे दिन 3 जुलाई को दोबारा कॉल किया गया।कॉल करने वाले ने कहा है कि मैं पलामू के गैंगस्टर डबलू सिंह का आदमी हूं. मुझे सहयोग राशि देने ही होंगे।नहीं देने पर बुरा अंजाम होगा। मामले में व्यवसायी की ओर से लोअर बाजार थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी थी।अपराधी ने कॉल पर कहा था कि तुम साइकिल दुकान के मालिक होने के बाद जमीन का भी धंधा करते हो।पैसे दो, वरना अंजाम बहुत बुरा होगा।पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की और अपराधी को धर दबोचा।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता
अयाज अहमद उर्फ रजत उम्र -21 वर्ष पिता स्व ० मो 0 मुमताज सा.गुदडी चौक चिश्तिया नगर थाना – लोअर बाजार जिला – रॉची,असफाक अंसारी उम्र -27 वर्ष पिता मुस्ताक अंसारी सा.कुरैशी मुहल्ला कांटाटोली थाना-लोअर बाजार जिला – रॉची,सोनु कुरैशी उग्र -20 वर्ष पिता कलीमुदीन कुरैशी सा.कांटाटोली इदरीश कॉलोनी थाना लोअर बाजार जिला – रॉची

बरामदगी :दो मोबाइल फोन

छापामारी दल में शामिल
पुलिसपदाधिकारी एवं सशस्त्र बलः

  1. पु ० नि सतीश कुमार थाना प्रभारी , लोअर बाजार थाना रॉची
  2. पुलिस अवर निरीक्षक शिवनारायण तिवारी
  3. सहायक अवर निरीक्षक भीम सिंह
  4. लोअर बाजार थाना के सशस्त्र बल

error: Content is protected !!