सनकी पति ने पत्नी की चाकू मारकर की ह*त्या,ग्रामीणों ने भाग रहे पति को पकड़ा,पोल से बांधकर जिं*दा जलाने का किया प्रयास…पुलिस ने बचाया.

डेस्क टीम:बिहार के समस्तीपुर में पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस दौरान सास और बेटी को भी घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद जब वह भागने लगा तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। फिर जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पोल से बांध दिया और उसे जिंदा जलाने की कोशिश करने लगे। घटना ताजपुर थाना क्षेत्र के निकसपुर गांव के गोढियारी टोल की है।स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और युवक मुकेश कुमार दास की जान बचाई। युवक के साथ-साथ उसकी सास संजू देवी और बेटी सोनाली कुमारी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतक की पहचान कोमल देवी के रूप में की गई है।

मृतिका कोमल की माँ ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 8 साल पहले हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद से ही उसका पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा था। इसे लेकर दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज कराया था। अब तक केस चल रहा है। इस विवाद के कारण कोमल पिछले 8 महीने से मायके में ही रह रही थी।

सोमवार शाम करीब 4:30 बजे अचानक मुकेश कुमार ससुराल पहुंचा। घर में प्रवेश करते ही पत्नी कोमल पर चाकू से वार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान मुकेश की बेटी सोनाली और सास बीच बचाव करने पहुंची तो उसपर भी चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दोनों घायल हो गए।

हत्यारा पति को किया गया गिरफ्तार

सदर डीएसपी संजय पांडेय ने बताया ग्रामीणों ने आरोपी पति को पकड़कर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने उसे बचा लिया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के गुस्सा को देखते हुए ताजपुर थाने, मुसरीघरारी थाने और बंगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।

वहीं, थाना अध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका भी इलाज चल रहा है। स्वस्थ्य होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।घटना में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद किया गया है।

error: Content is protected !!