CORONAVIRUS:राँची में कोरोना को मात देकर लौटे युवक का मुहल्ले में भव्य स्वागत ,लोगों ने ताली बजाकर घर के अंदर तक पहुंचाया,लोगों में खुशी का माहौल..
कोरोना को मात देकर लौटे युवक का ताली बजाकर स्वागत
राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बागान स्वर्णरेखा नगर निवासी व्यक्ति कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए थे। आज इलाज के बाद स्वस्थ होकर गुरुवार को अपने घर लौटे।रिम्स से एम्बुलेंस के द्वारा रिम्स के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर पहुंचाया।युवक घर लौटने के दौरान मुहल्ले के लोगों ने युवक का ताली बजाकर जोरदार स्वागत किया।कल तक दहशत में रह रहे लोगों में खुशी दिखीं एवं सभी स्वागत के लिए पुरूष महिलाएं और बच्चे शामिल हुए।
गौरतलब है कि दिल्ली से इलाज करके लौटे केतारी बागान स्वर्णरेखा नगर के युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।पॉजिटिव मिलने की सूचना पर पिछले गुरुवार को मेडिकल टीम केतारी बागान पहुंची एवं युवक को अपने साथ इलाज के लिए रिम्स ले गई थी।1 सप्ताह में ही युवक ने कोरोना को मात दिया।दोबारा जांच में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।वहीं केतारी बागान स्वर्णरेखा नगर में युवक के घर के आसपास के 30 लोगों का जांच किया गया था सभी का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया।सभी का रिपोर्ट नेगेटिव मिलने के बाद स्थानीय लोगों में खुशी है।एक सप्ताह तक मुहल्ले की गली में कोरोना की दशहत से लोग इतने भयभीत थे को बाहर निकलना ही छोड़ दिया था।लेकिन जैसे ही शाम 6 बजे एम्बुलेंस आई लोग घरों से निकले और युवक का सम्मान के साथ घर पहुंचाया।मुहल्लें में खुशी का माहौल बना रहा है।