Coronavirus:राँची में कोरोना से स्टेशन मास्टर और मेल एक्सप्रेस के गार्ड की मौत

राँची।राँची रेल मंडल के दो कर्मियों की रविवार को कोरोना से मौत हो गई है। इनमें एक स्टेशन मास्टर और दूसरे गार्ड हैं। लोहरदगा लाइन पर टांगरबसली के स्टेशन मास्टर सुभाष मिंज की कोरोना से मौत हो गई है। वह 56 साल के थे उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें स्टेशन रोड के एक अस्पताल में ले गए। लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। दूसरी तरफ, हटिया के मेल एक्सप्रेस के गार्ड वाईडी कुंडू ने भी रिम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया। वो कई दिनों से बीमार चल रहे थे। वह कोरोना पाजिटिव मिले थे। इसके बाद उनका इलाज रेलवे अस्पताल में चला। बाद में उन्हें हालत गंभीर होने पर रिम्स में भर्ती कराया गया था।जहां इलाज के दौरान उन्होंने रविवार को दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि राँची रेल मंडल के 100 से अधिक रेलकर्मी कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से ज्यादातर रेलकर्मी आइसोलेशन में है। दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने लोगों से अपील की है कि वह ड्यूटी के दौरान एहतियात बरतें। ज्यादा भीड़ भाड़ के इलाके में मत जाएं। लोगों से दूरी बनाकर बात करें। मास्क लगाए रहें। बराबर हाथों को सैनिटाइज करते रहें।

error: Content is protected !!