CoronaVirus in India:भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78,524 नए मामले सामने आए,971 मौतें हुईं।

नई दिल्ली।भारत में कोविड-19 के मामले 67 लाख के पार है।बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट अनुसार एक दिन में 78,524 नए मामले सामने आए। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 58 लाख के पार है। और जांच में तेजी आई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 971 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,05,526 हो गई है।देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 68,35,656 हो गए हैं, जिनमें से 9,02,425 लोगों का उपचार चल रहा है और 58,27,705 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

पिछले 24 घंटे में 12 लाख के करीब नमूनों की जांच हुई है।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 7 अक्टूबर तक कुल 8,34,65,975 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से बुधवारर को एक दिन में 11,94,321 नमूनों की जांच की गई।

error: Content is protected !!