कहर: जमशेदपुर में हर दिन जिंदगी निगल रहा कोरोना वायरस, सावधानी और सतर्कता बरतना अत्यंत आवश्यक

जमशेदपुर।जमशेदपुर में खतरनाक स्थिति में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. हर दिन एक मौत लगातार होती जा रही है. लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. 23 जुलाई दिन गुरुवार को दो मौत एक साथ हुई. दोनों पुरुष है. इसमें एक सोनारी निवासी एक 82 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की मौत शाम के वक्त टीएमएच में हो गयी. बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति को भी सांस लेने में दिक्कत थी जबकि वे भी पार्किंस के शिकार थे जबकि लंग्स और लीवर में भी दिक्कत थी. उक्त व्यक्ति को 22 जुलाई को भरती कराया गया था और गुरुवार को उनकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी.

इसी तरह दूसरी मौत सिदगोड़ा के रहने वाले 57 साल के एक व्यक्ति के है, जो टाटा स्टील के कर्मचारी है. बताया जाता है कि उक्त कर्मचारी काफी दिनों से छुट्टियों पर था और कंपनी में नहीं आ रहा था. वह लीव पर चल रहा था. 18 जुलाई को उनको भरती कराया गया था. उनको बुखार की शिकायत थी और सांस में हल्की शिकायत थी. 19 जुलाई को उनको कोरोना पोजिटिव पाया गया, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था. इसी दौरान गुरुवार की शाम को उनकी भी मौत हो गयी. इन दोनों मौत में यह बातें सामने आयी है कि दोनों का ना तो कोई ट्रैवल हिस्ट्री थी और ना ही किसी का कांटैक्ट में आये थे. टाटा स्टील के कर्मचारी की मौत के बाद यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे कैसे पोजिटिव हुए है और यह पता लगाया जा रहा है कि वे संक्रमित कैसे हुए और उनके परिवार के लोग कैसे संक्रमण के जद में आ गये।