Corona vaccine:राँची के होराइजन होंडा शोरूम के प्रबंधक समेत करीब 65 कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली

राँची।कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देश में बड़ी तेजी से वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है।18 साल से उप्पर के लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है।कई व्यपारी संस्थान अपने कर्मचारियों को वैक्सीन लगवा रहें है।इधर राँची के होराइजन ग्रुप के द्वारा अपनी कंपनी के स्टाफ के लिए मोबाइल वैक्सीनेशन वैन की मदद से अपने सभी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन होराइजन होंडा के शोरूम में कराया गया।जिसमें यहां के सभी स्टाफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।जिसमें कुल 30 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लिया।

कंपनी के शशि चावला ने बताये की इसके पूर्व दिनांक 2 जून को चुटिया स्थित वर्कशॉप में 32 स्टाफ का वैक्सीनेशन कराया गया।वैक्सीनेशन की सारी व्यवस्था एचआर डिपार्टमेंट के द्वारा व्यवस्थित किया गया।अपने स्टाफ के बीच वैक्सीनेशन का उत्साह देखते हुए।कंपनी के डायरेक्टर सुमित जैन और सचिन जैन ने प्रशासन व अपने सभी स्टाफ का धन्यवाद किया और सुनिश्चित किया कि बहुत जल्द हम लोग अपने कोकर स्थित वर्कशॉप में कैंप का आयोजन करेंगे।

error: Content is protected !!