#corona update@9am:भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 37,724 मामले और 648 मौतें रिपोर्ट हुई हैं,कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 12 लाख के करीब हो गई है
नई दिल्ली।देश मे कोरोना की रफ्तार तेज है।हर दिन अब 30 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं।वहीं राहत की खबर ये है कि ठीक होने की संख्या भी बढ़ता जा रहा है।सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 37,724 मामले और 648 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,92,915 हो गई है जिसमें 411133 सक्रिय मामले,7,53,050 ठीक / डिस्चार्ज/ माइग्रेट और 28,732 मौतें शामिल हैं।
Spike of 37,724 cases and 648 deaths reported in India in the last 24 hours.
Total COVID19 positive cases stand at 11,92,915 including 411133 active cases, 7,53,050 cured/discharged/migrated and 28,732 deaths: Ministry of Health and Family Welfare
21 जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 1,47,24, 546 है, जिसमें से 3,43,243 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)