CORONA UPDATE:राँची में 50 पार,झारखण्ड में 80 पार,कोरोना की रफ्तार तेज,धनबाद जिला कोरोना मुक्त,देंखे राँची में कहां कहां पहुंचा कोरोना..

RANCHI:झारखण्ड में रविवार को 15 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।इसकी पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मचा है।एक साथ 15 कोरोना पॉजिटीव केस मिलने से सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया है।नए मरीजों के मिलने के बाद राज्य में अब कुल 82 मरीज कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं।आज दो लॉट में रिपोर्ट आई है।

Total Test Today – 242
Negative – 227
Positive – 6 + 9 = 15

पहले लॉट की रिपोर्ट में 6 मिला है

नये मरीजों में सदर अस्पताल में निविदा पर कार्यरत एक नर्स है जो शहर के लोवाडीह में रहती है।पिस्का मोड़ के पास बांस टोली में रहने वाला एक युवक है जो जिला परिषद में ड्राइवर है। इसकी ड्यूटी गुरुनानक स्कूल में बनाये गये कोरोना बेस कैंप में लगी थी।यह अपने टाटा सूमो में कार्यपालक पदाधिकारी को लेकर घूमता था।इस 22 वर्षीय युवक को पत्नी और बच्चे के साथ रिम्स लाया गया है।इसके अलावा एक 21 साल का मजदूर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जो गुरुनानक स्कूल स्थिति बेस कैंप में ही मजदूरी करता था। यह गया का रहने वाला है और बेस कैंप में ही रह रहा था।वही तीन हिंदपिड़ी के थे जिसमें 1 महिला 2 पुरुष शामिल है। पहले लॉट मे आई रिपोर्ट में 6 मामलों में तीन हिंदपीढी से जुड़े हैं,एक संक्रमित सदर अस्पताल की नर्स है, एक जिला प्रशासन का कर्मी है तथा एक जिला प्रशासन के द्वारा हायर किया गया मजदूर है जो कि कमांड एंड कंट्रोल रूम में काम करते हैं।

दूसरे लॉट में शाम में 9 कोरोना पॉजिटीव मिला है

जिसमे सदर अस्पताल से 4 मरीज कोरोना पॉजिटीव पाई गई है।इनलोगों का सम्पर्क कोरोना पॉजिटीव महिला के प्रसव के समय हुई है।चार में दो चुटिया थाना क्षेत्र के राम नगर और आनंदपुर के हैं।वहींएक नेता जी नगर कांटाटोली और एक इमली चौक हरमू के बगल बस्ती की है।चारों नर्स सदर अस्पताल में कार्यरत हैं।।दो हिंदपिड़ी के एक महिला एक पुरुष है,एक लेक रोड का युवक है।एवं दो गढ़वा के पठान टोली के हैं जिसमे एक महिला एक पुरुष है।
गढ़वा जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव के केस पाये गये हैं। ये दोनों पहले से कोरोना प्रभावित गढ़वा शहर के पठान टोली निवासी युवक के रिश्तेदार बताये जा रहे है. दोनों नाबालिग है।इसके साथ गढ़वा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है।जैसा कि मालूम है की गढ़वा शहर के पठान टोली निवासी 22 वर्षीय एक युवक में कोरोना पॉजिटिव का मामला पिछले 21 अप्रैल को ही उजागर हुआ था।

आज राँची से इन इलाको में कोरोना पहुंचा

15 में 13 लोगो राँची के हैं
6 (हिंदपीढ़ी 5,लेेेक रोड 1)
2 चुुटिया थाना क्षेत्र(रामनगर,अनन्तपुर)
1 नेताजी नगर कांटाटोली
1 इमली चौक हरमू.
1 पिस्का मोड़
1 कंट्रोल रूम गुरुनानक स्कूल
1 लोवाडीह

धनबाद से कोरोना मुक्त हो गया है।ये जानकारी धनबाद उपायुक्त ने दी है।सभी को यह सूचित करना है कि वर्तमान में धनबाद जिला कोरोना मुक्त हो गया है। संक्रमित पाए गए दोनों व्यक्तियों का जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया है तथा दोनों व्यक्ति स्वस्थ हैं। जिला प्रशासन की ओर से सभी स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मियों, प्रशासनिक कर्मियों तथा जनता के सहयोग के लिए धन्यवाद- डीसी, धनबाद

राज्य में अब कुल 82मरीज कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं।

झारखण्ड में तीन मौत हुई,जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 और बोकारो से 1 की मौत अभी तक हो चुकी है।

◆वहीं एक मामला बरियातू का है लेकिन मरीज का रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई।इस केस को मिलाकर झारखण्ड में 83हो जाता है।

राहत:झारखण्ड में राहत की बात ये है कि 13 कोरोना मरीज अबतक ठीक हुआ है।

झारखण्ड में किस दिन कितने कोरोना पॉजिटिव मिले

31 मार्च : राँची के हिंदपीढ़ी इलाके से 22 वर्षीय मलेशियाई महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वह तबलीग जमात से जुड़ी थी.

2 अप्रैल : हजारीबाग के विष्‍णुगढ़ का रहने वाला युवक मिला कोरोना पॉजिटिव.

5 अपैल-बोकारो की महिला में कोरोना की पुष्टि हुई. वह बंग्‍लादेश से लौटी थी. वह तबलीग जमात से जुड़ी हुई थी.

6 अप्रैल- राँची के हिंदपीढ़ी से एक 54 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. वह डायलिसिस की मरीज थी.

8 अप्रैल : हिंदपीढ़ी के 5, बोकारो के चंद्रपुरा में 3 और गोमिया में 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसमें गोमिया के मरीज की मौत हो गई है. इस दिन कुल 9 मरीज की पुष्टि हुई थी.

09 अप्रैल : बोकारो के चंद्रपुरा के एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई.

11 अप्रैल: हिंदपीढ़ी, हजारीबाग और कोडरमा से 1-1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. इस दिन कुल 3 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई थी.

12 अप्रैल : बोकारो के गोमिया के साड़म में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई.

13 अप्रैल: राँची के हिंदपीढ़ी से 3, बोकारो तथा गिरिडीह से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इस दिन कुल 5 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई.

14 अप्रैल: राँची के हिंदपीढ़ी से 2 और सिमडेगा से एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. इस दिन कुल 3 मरीज सामने आये.

15 अप्रैल : राँची के हिंदपीढ़ी से एक मरीज पॉजिटिव पाया गया.

16 अप्रैल: धनबाद के कुमारधुबी का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

17 अप्रैल: राँची के हॉटस्‍पॉट हिंदपीढ़ी से 3 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई.

18 अप्रैल: राँची के हॉटस्‍पॉट हिंदपीढ़ी से 1, धनबाद के हीरापुर से 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं रांची के बरियातू में रहने वाले रिटायर्ड डीडीसी में कोरोना की पुष्टि हुई, मगर उनकी रिपोर्ट गुड़गांव के मेदांता अस्‍पताल में पॉजिटिव आयी.

19 अप्रैल: राँची के हिंदपीढ़ी से 5, बेड़ो से 1 और सिमडेगा से 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई.

20 अप्रैल : हिंदपीढ़ी से 1, बोकारो से 1 और हजारीबाग से 1देवघर 1की पुष्टि।

22 अप्रैल : राँची के हिंदपीढ़ी के 3,गढ़वा का 1 कोरोना की पुष्टि हुई.

23 अप्रैल:राँची के हिंदपिड़ी से 6 और बेड़ो से एक कि पुष्टि हुई ।

24 अप्रैल:देवघर से एक राँची के हिंदपिड़ी से 2 की पुष्टि हुई।

25 अप्रैल:राँची के हिंदपीढ़ी 3 कांटाटोली नेता जी नगर 1 में और पलामू के लेस्लीगंज 3 पॉजिटीव मिला है।

26 अप्रैल:15 मिला है,जिसमे हिंदपिड़ी 6,गुरुनानक स्कूल में केम्प में काम करने वाले 1,पिस्का मोड़ 1,लोवाडीह1,अनंतपुर 1,रामनगर 1,सदर अस्पताल 2,गढ़वा 2 है।

One thought on “CORONA UPDATE:राँची में 50 पार,झारखण्ड में 80 पार,कोरोना की रफ्तार तेज,धनबाद जिला कोरोना मुक्त,देंखे राँची में कहां कहां पहुंचा कोरोना..

  • April 26, 2020 at 11:53 pm
    Permalink

    Congratulation for up dated information & news.

Comments are closed.