CORONA BREAKING: राँची से 1361 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में आज 5041 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, 62 की हुई मौत
राँची। झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है।कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना ने फिर तेज रफ़्तार पकड़ ली है।थमने का नाम नहीं ले रहा है।आज राज्य में कोरोना का फिर विस्फोट हुआ है और 5041नए संक्रमित मरीजों के मामले आये हैं।कोरोना लगातार वृद्धि हो रही है।
वहीं राजधानी राँची में कोरोना के सबसे अधिक 12829 संक्रमित मरीज हैं।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 21 अप्रैल 2021 को राँची जिले में 1361 कोरोना मरीज मिले हैं। 22 मरीज की मौत हुई है।राँची जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 12829 हो गया है।अबतक राँची मे 419 लोगों की मौत हुई है।आज 872 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।अब तक कुल 55,181 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 41951 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
वहीं आज राज्यभर में कोरोना के 5041नए मरीज मिले हैं,जबकि राज्यभर में 2331 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। 62 मरीज की मौत हुई है।वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1609 पर पहुंच गया है।
राज्यभर में कोरोना के 35826 एक्टिव केस
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 35826 एक्टिव केस है।राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 5041 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।