#CORONA UPDATE:झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 1839,रात 9 बजे तक 34 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.

राँची।झारखण्ड में मंगलवार को अब तक 34 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1839 हो गया है।मंगलवार को मिले संक्रमण के नये मामलों में 24 सिमडेगा से, 1 गढ़वा से, 3 राँची से ,2 रामगढ़ से, 1 लोहरदगा से और 1 गुमला ,2 जमशेदपुर से हैं। राज्य में कुल 1839 है।राँची में चर्च रोड से एक और एक सूचना है टाटीसिलवे से कोरोना पॉजिटीव मिला है।

बता दें कि राज्य में अबतक संक्रमण से नौ लोगों की जान भी जा चुकी है.

वहीं मंगलवार को रिम्स के कोविड वार्ड से एक डेढ़ साल के कोरोना पॉजिटिव बच्चे को लेकर उसके माता-पिता भाग गये थे. जिसके बाद रिम्स प्रबंधन में हड़कंप मच गया था।बच्चा और उसका परिवार धनबाद के बरवाडीह का रहनेवाला है. सूचना मिली है कि धनबाद जिला प्रशासन ने उन्हें ढूंढ लिया है. और बच्चे को धनबाद के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को मिले थे 42 नये मरीज

इससे पहले सोमवार को 42 केस सामने आये थे. सोमवार को मिले नये मरीजों में चतरा से 5, पूर्वी सिंहभूम से 20, हजारीबाग से 1, खूंटी से 6, लोहरदगा से 3, रांची से 6, पश्चिमी सिंहभूम से 1 व्यक्ति शामिल हैं।

error: Content is protected !!