झारखण्ड में कोरोना की रफ्तार तेज,आज 308 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि,राँची से 179 मिले हैं

राँची।झारखण्ड़ में लगातार दूसरे दिन कोरोना का कहर बरपा है।कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है।मार्च के महीने में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज आज 26 मार्च को मिले हैं।राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 308 नए मामले सामने आए हैं।संक्रमित मरीजों के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है।वहीं राजधानी राँची में कोरोना के सबसे अधिक 705 संक्रमित मरीज हैं।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक राँची में 26 मार्च 2021 को 179 कोरोना मरीज मिले।कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 705 वहीं आज 47 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं 1 कोरोना मरीज की मृत्यु हुई है।कुल 254 मृत्यु हो चुकी है।अब तक कुल 34426 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 33467 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं

वहीं राज्यभर में कोरोना के 308 नए मरीज मिले हैं,जबकि राज्यभर में 81 लोगों ने कोरोना को मात दिया है।वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1103 पर पहुंच गया है।

राज्यभर में कोरोना के 1399 एक्टिव केस

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 1399 एक्टिव केस है।राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 308 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

error: Content is protected !!