Corona:राँची से दो कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि,राज्य में आंकड़ा-940
राँची।राँची से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। कांके रोड की रहने वाली एक युवती के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।युवती की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की है, बता दें की युवती 3 मई को दिल्ली से राँची आई थी।राँची आने के बाद निजी अस्पताल मेडिका में हुई थी कोरोना की जांच।युवती की उम्र 26 साल है वहीं दूसरा मामले राँची के धुर्वा का है जो रेलवे कर्मी है इसके बाद राँची में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 144 और सूबे में कुल आंकड़ा 940 पहुंच गया है।
झारखण्ड में 05 जून शुक्रवार को कुल 95 मरीजों की पुष्टि हुई थी। जिसमें सिमडेगा से 30, हजारीबाग से 26, जमशेदपुर से 15, रामगढ़ से 7, लातेहार से 6, गढ़वा 6, राँची से 1,धनबाद से 1, सिमडेगा से 1, पलामू 1 और गुमला से 1 मरीज की पुष्टि हो चुकी है. इन मरीजों के साथ झारखण्ड में संक्रमितों की कुल संख्या 938 हो गयी थी