#corona in jail:राँची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में कोरोना विस्फोट हुआ है,जेल में बंद 73 कैदी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
राँची।राँची के बिरसा मुंडा जेल में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है।बिरसा मुंडा जेल में बंद 73 कैदी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।जेल आईजी ने की पुष्टि की है।सभी कैदियों को जेल में ही आइसोलेट किया गया है।सभी कैदी को जेल के ही आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है।कोविड 19 के मद्देनजर जेल आईजी ने कई दिशा-निर्देश भी दिये हैं।
इधर डेली मार्किट थाना के 6 पुलिस वाले पॉजिटीव पाए गए है।जिसमे 3 पदाधिकारी और 3 जवान शामिल है।वहीं सिटी डीएसपी के एक बोर्डिगार्ड और ड्राइवर पॉजिटिव पाए गए हैं।
राँची नगर निगम पहुंचा कोरोना, डीएमसी समेत चार कोरोना पॉजिटिव,नगर निगम पांच दिनों के लिए किया गया बंद, अधिकारी व कर्मचारी घर से करेंगे काम
बता दें कि इससे पहले 4 अगस्त को भी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में कोरोना बलास्ट हुआ था. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद झारखंड के दो बड़े नेता समेत 40 कैदी और 14 स्टाफ समेत कुल 54 कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जेल आईजी ने इसकी पुष्टि की थी।