CORONA BREAKING UPDATE:भारत में कोरोना पॉजिटिव 35 हजार पार,ठीक हुए हैं 8889,मौत हुई है 1147,झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव 111,ठीक हुए हैं 20,मौत हुई है 3
01मई 2020 दिन शुक्रवार–
लॉकडाउन भारत 2-0: 17वाँ दिन–
राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों एवं कामगारों को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं। आशा है की शीघ्र ही कोरोना का अंधेरा छटेगा और हम श्रमिकों के जीवन में नया सवेरा आएगा ।
-झारखण्ड न्यूज
सावधान!
भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 35,043 हो गई है(इसमें 25,007 सक्रिय मामले, 1,147 मौतें, 8,889 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले शामिल हैं): केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस से 73 मौतें हुई हैं और 1,993 नए मामले सामने आए है।
राँची:बृहस्पतिवार को झारखण्ड में 4 कोरोना पॉजिटिव मिला।2 राँची के हिंदपिड़ी के हैं,एक बरियातू के(रिम्स के लैब टेक्नीशियन है) चौथा नए जिले में दस्तक दी है,गोड्डा के एक हैं।चार मरीज के साथ ही राज्य में 111 की संख्या हो गई है।
अब तक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।
राँची-81,बोकारो,10,हजारीबाग-3
सिमडेगा-2,धनबाद-2
कोडरमा-1,गिरिडीह-1,देवघर-2
गढ़वा-3,लेस्लीगंज-3,जामताड़ा-2 और गोड्डा-1 हैं।
झारखण्ड में तीन मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 और बोकारो से 1 की मौत अभी तक हो चुकी है। झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 111 हो गई है।
◆वहीं एक मामला बरियातू का है लेकिन मरीज का रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई।इस केस को मिलाकर झारखण्ड में 112 हो जाता है।
राँची में पहले हिंदपिड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाएं गए जहां 56 है अन्य जगहों पर मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है।हिंदपिड़ी के अलावे राँची में इन क्षेत्रों में कोरोना जा पहुंचा है।बेड़ो 5,इटकी 3,चुटिया थान क्षेत्र के रामनगर 1,अनन्तपुर 1,लेकरोड 2,गुरुनानक स्कूल के केम्प से 1,कांटाटोली नेताजी नगर से 2,लोवाडीह से 1,इमली चौकहरमू से 1,पिस्का मोड़ बांस टोली से 1,आईटीआई बस स्टैंड इटकी रोड 1,बुंडू के ताऊ से 1,डोरंडा 1,कडरू 1,राँची रेलवे स्टेशन के पास 1 और कांके के अरसन्डे 1और बरियातू 1 है।
राहत:झारखण्ड में राहत की बात ये है कि 20 कोरोना मरीज अबतक ठीक हुआ है।जिसमे राँची से 10,बोकारो से 5 हजारीबाग से 2 धनबाद से 2 सिमडेगा से 1 ठीक हुआ है।धनबाद जिला कोरोना मुक्त हो गया है वहां अभी कोई केस नहीं है।
राँची में कोरोना मरीज की संख्या लागतार बढ़ रही है।झारखण्ड में 30 अप्रैल को 4 मरीज मिले हैं जिसमें राँची से 3,एक गोड्डा का है।जहां नए नए इलाको में कोरोना ने दस्तक दे दी है।उसके बाद सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है लेकिन हर दिन कोरोना पॉजीटीव मिलते जा रहा है।राँची के हॉटस्पॉट में 28 अप्रैल से हिंदपिड़ी क्षेत्र में सीआरपीएफ की तैनाती की गई है।वहीं जिला प्रशासन भी कड़ाई के कर रहे हैं।किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।सरकार ने लॉकडाउन में कोई ढिलाई नहीं बरतने का आदेष दिए है।आज जहां 17 वें दिन है लॉकडाउन पार्ट 2 का वहीं नहीं लगता है राँची में 3 मई के बाद भी लॉक डाउन हटाया जायेगा क्योंकि झारखण्ड में 111 मामले में अकेले राँची से 81 मामले हैं।सरकार का अगला आदेश क्या होता है तब तब घर में रहें सुरक्षित रहें।राँची झारखण्ड में हॉटस्पॉट के साथ रेड जॉन भी घोषित है।बेवजह लोग सड़क पर निकलने वाले सावधान हो जाइये क्योंकि आपके स्वागत में राज्य पुलिस के साथ केंद्रीय बल भी तैयार है।लोगों से अपील है सरकार के अगले आदेशो को पालन करें,घर मे रहें महामारी को घर तक ना पहुंचने दें।कोरोना वायरस को रोकना है तो लॉकडाउन का पालन करें।क्योंकि आपकी एक गलती पूरे घर,मुहल्ले,शहर में तबाही मचा सकता है इसलिए घर में रहे सुरक्षित रहें।