#corona breaking:जमशेदपुर में मंगलवार को कोरोना से तीन और मौत हुई है।

जमशेदपुर।जमशेदपुर मे कोरोना की स्थिति खतरनाक होती जा रही है।जहां राज्य में सबसे ज्यादा 938 कोरोना पॉजिटीव मिले हैं वहीं अब मौत का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है।आज मंगलवार को जमशेदपुर के टीएमएच में तीन मौत हो गई।जमशेदपुर के टीएमएच में मंगलवार की सुबह सरायकेला-खरसावां ज़िले के आदित्यपुर के एक 14 माह के बच्चे और जमशेदपुर के धातकीडीह के 40 साल के एक व्यक्ति की जहा मौत हुई थी वही दोपहर होते तक तीसरी मौत की भी खबर आ गयी कदमा की रहने वाली 65 वर्षीय महिला 5 जुलाई से टीएमएच में कई बीमारियों से ग्रसित होने और सांस लेने में दिक्कत होने के कारण भर्ती कराई गई थी।उसका मंगलवार की सुबह कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई जबकि दोपहर होते तक उक्त महिला की मौत हो गई सोमवार को 6 मौत हो गई थी. इस तरह जमशेदपुर में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है. इस तरह जमशेदपुर में कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 18 पहुँच गई है मंगलवार को तीन मौत सिर्फ दोपहर तक हो चुकी है अभी पूरा दिन और रात बाकी है खतरनाक स्थिति में जमशेदपुर में कोरोना पहुंच चुका है जिससे सारे लोग दहशत में है।

error: Content is protected !!