#CORONA BREAKING:झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 2193,आज रात 9 बजे तक 53 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

राँची।झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।23 जून मंगलवार को रात 9 बजे तक 53 नये मरीजों की पुष्टि हुई है।जिसमें सिमडेगा से 24,कोडरमा से 07, रामगढ़ से 03 और गिरिडीह से 02 ,धनबाद 2 जमशेदपुर 5,गुमला 4,लोहरदगा 2,पलामू 3,साहेबगंज से 1मरीज शामिल हैं. इन पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद झारखण्ड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2193 हो गयी है।

वहीं अबतक राज्य में 1526 से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं 12 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।

Update:10.30 pm

राज्य में कोरोना का आंकड़ा 2201 हो गया है

13 कोरोना संक्रमित एवं 1 संदिग्ध की हुई पहचान

पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 13 कोरोना संक्रमित तथा 1 संदिग्ध संक्रमित की पहचान हुई है। संक्रमित लोगों में 2 कोलकाता, 3 दिल्ली, 4 मुंबई, 1 हरियाणा तथा 1 का वाराणसी का ट्रेवल हिस्ट्री है। संक्रमितों में 4 कदमा, 2 धालभूमगढ़, 1 टेल्को, 1 बर्मामाइंस, 3 गोलमुरी, 1 बारह फ्लैट, 1 एग्रिको तथा 1 व्यक्ति मामामोड़(पकलो) व्यक्ति मुसाबनी के रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। जिलेवासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।

बता दें कि सोमवार 22 जून को सूबे में 42 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि थी. इनमें देवघर से 11, सिमडेगा से 07, गिरीडीह से 07, जमशेदपुर से 06, हजारीबाग से 03, राँची से 03, चतरा से 02, पलामू से 01, लोहरदगा से 01 और धनबाद से 01 मरीज शमिल थे।इन मरीजों के साथ झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 2140 हो गयी थी।

error: Content is protected !!