#CORONA BREAKING:झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 2490,आज रात 9 बजे तक 60 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

राँची।झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है।मंगलवार 30 जून को झारखण्ड में 60 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।जिसमें सरायकेला से 25,साहेबगंज 3,राँची 1,रामगढ़ 1,गिरीडीह 1,जमशेदपुर 11,दुमका 1,धनबाद 14,देवघर 2,बोकारो 1है कुल 60 कोरोना पॉजिटिव के साथ राज्य का आंकड़ा 2490 हो गया है।

14 कोरोना संक्रमित की हुई पहचान

पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 14 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है जिसमें 3 लोगों का दिल्ली तथा 1 का यूएसए का ट्रेवल हिस्ट्री है। 9 संक्रमित कदमा, 1 संकोसाई, 1 मानगो, 1 बारीडीह, 1 पोटका तथा 1 परसुडीह के रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। जिलेवासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।

error: Content is protected !!