#CORONA BREAKING:झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा-1895,आज रात 9बजे तक 56 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है..

राँची।झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है बुधवार 17 जून रात 9 बजे तक राज्य में 56 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है इनमें कोडरमा से 24, हजारीबाग से 19, लोहरदगा से 03, राँची के रिम्स से 02 और रामगढ़ से 02,जमशेदपुर से 5 और गुमला से 1 मरीज शामिल हैं।इन नये संक्रमितों से साथ की कुल संख्या 1895 हो गयी है।बता दें कि अब तक 1151 लोग स्वस्थ हो कर अपने घर लौट गये हैं।वहीं राज्य में कोरोना वायरस से मरने का आंकड़ा 10 हो गया है।आज रिम्स में एक 25 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान कोविड-19 वार्ड में दम तोड़ दी है।महिला का पति भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है।

बता दें कि मंगलवार 16 जून को झारखण्ड में कुल 34 मरीजों की पुष्टि हुई थी। जिसमें सिमडेगा से 24, राँची से 03, जमशेदपुर से 02, रामगढ़ से 02, गढ़वा से 01, लोहरदगा से 01 और गुमला से 01 मरीज शामिल थे. इन मरीजों के साथ झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 1839 हो गयी थी।

error: Content is protected !!