#CORONA BREAKING:झारखण्ड में कोरोना का बढ़त जारी है,आज 80 नए मामले आएं हैं,और 7 लोगों की मौत हुई है..

राँची।झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है।आज रविवार 12 जुलाई को रात 9.30 बजे तक 82 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई।जिसमें चतरा से 18, देवघर से 3, धनबाद से 5, गढ़वा से 2, गिरोडीह से 1, हजारीबाग से 9, खूंटी से 1, कोडरमा से 14, लातेहार से 6, पलामू से 4, रामगढ़ से 3, राँची से 15, साहिबगंज से 1, राज्य में कुल आंकड़े 3762 हुए।वहीं सात लोगों कोई मौत हुई है।जिसमें (Death: 7)Dhanbad-1,East Singhbhum1,Godda1,Koderma1,Ranchi(2)+Deoghar 1


राँची से मिले कोरोना पॉजिटीव मरीज में मोरहाबादी 4,कडरू 1,डिबडीह1
चुटिया 1,हेहल 1,डोरंडा 1,बरियातू 4,सिरका टोली 1,सैम्फोर्ड हॉस्पिटल 1 है।

बता दे शनिवार को राज्य में 162 मरीज मिले थे।

अपडेट 2– आज कुल 86 कोरोना पॉजिटीव मिलने की खबर है।

कोविड-19 से संक्रमण मुक्त होने पर आज 15 लोगों को किया गया । टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती 04 तथा एमजीएम में भर्ती 11 संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने पर आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 04कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है। 1 संक्रमित गोलमुरी तथा 1 जुगसलाई के रहने वाले हैं।कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। जिलेवासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।

error: Content is protected !!