#कोरोना ब्रेकिंग:भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 नए मामले सामने आए और 764 मौतें हुईं,देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की संख्या 17 लाख के करीब है..
नई दिल्ली।भारत में कोरोना का बढ़त जारी है।जैसे जैसे समय बढ़ रहा कोरोना मरीज की संख्या भी हर दिन बढ़ते जा रहा है।कम होने के बजाय हर दिन अब आँकड़ा में बढ़ोतरी होते जा रहा है। देश मे पिछले 24 घंटे में 57 हजार से ज्यादा ने मामले आये हैं।भारत मे कोरोना का आंकड़ा साढ़े 17 लाख के करीब पहुँच गया है।सरकार द्वारा जारी सुबह ताजा आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना पॉजिटिव मरीज का कुल 1695988 है।राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले मरीज की संख्या 10,94,374 है।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 नए मामले सामने आए और 764 मौतें हुईं।देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16,95,988
है जिनमें 5,65,103 सक्रिय मामले, 10,94,374 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 36,511 मौतें शामिल हैं:स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
Single-day spike of 57,117 positive cases & 764 deaths in India in the last 24 hours.Total COVID19 positive cases stand at 16,95,988 including 5,65,103 active cases, 10,94,374 cured/discharged & 36,511 deaths.