Corona Breaking:राज्य में आज 1925 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,राँची से 754,और 17 कोरोना मरीज की मौत हुई है,सक्रिय केस 10,604 हो गया
राँची।झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है।आज कोरोना का फिर विस्फोट हुआ है।कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना ने फिर तेज रफ़्तार पकड़ ली है।लागातार पांचवें दिन 1000 से ज्यादा कोरोना के आंकड़े आये हैं।थमने का नाम नहीं ले रहा है।इसलिये सरकार ने सख्ती दिखाते हुए राज्य में कई पाबंदियां लगा दी है।आज राज्य में कोरोना का फिर विस्फोट हुआ है और 1925 नए संक्रमित मरीजों के मामले आये हैं।कोरोना लगातार वृद्धि हो रही है।वहीं राजधानी राँची में कोरोना के सबसे अधिक 5216 संक्रमित मरीज हैं।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 09 अप्रैल 2021 को राँची जिले में 754 कोरोना मरीज मिले हैं। 8 मरीज की मौत हुई है।राँची जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5216 हो गया है।अबतक राँची मे 291 लोगों की मौत हुई है।आज 250 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।अब तक कुल 40407 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 34900 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।वहीं आज राज्यभर में कोरोना के 1925 नए मरीज मिले हैं,जबकि राज्यभर में 563 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। 17 मरीज की मौत हुई है।वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1175 पर पहुंच गया है।
राज्यभर में कोरोना के 10604 एक्टिव केस
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 10604 एक्टिव केस है।राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 1925 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।