राजधानी में 30 पुलिसकर्मियों समेत 198 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, लोग फिरभी लापरवाह

राँची। झारखण्ड की राजधानी राँची में कोरोना वायरस के संक्रमण के पिछले एक सप्ताह के आंकड़े पर देखें तो तसवीरें साफ साफ दहाड़ मारते हुए कहती हैं कि राजधानी में संक्रमण कितनी तेजी से फैला है। अब तो राजधानी में संक्रमण की स्थिति यह है कि यहां रोज 100 से ऊपर नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है, गुरुवार को यह आंकड़ा दो सौ के आंकड़े को छूने से महज 2 कम रही। राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1259 है। फिर भी लापरवाही का आलम यह है कि लोग अब भी बिना मास्क या फेस कवर किये हुए जहाँ तहाँ भीड़ लगाए दिख जाते हैं। आज राजधानी में 30 पुलिसकर्मियों के भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आये हैं।

कुल जांच रिपोर्ट–1001, निगेटिव-803, पॉजिटिव-198


संक्रमित मरीजों की पुष्टि कोकर, चुटिया, बूटी मोड़, धुर्वा, डोरंडा, रातू रोड, लालपुर, बरियातू, पुलिस लाइन,अनगड़ा, करम टोली, न्यू शास्त्री नगर, कृषि बिहार, डोरंडा, अशोक नगर, बालाजी गैलेक्सी अपार्टमेंट, पंचवटीपुरम रांची, कटहल मोड़, चित्रकूट अपार्टमेंट लाइन टैंक रोड, जोड़ा तालाब, कांके, सुखदेव नगर, बड़गांई, खेलगांव, हरमू, और चान्हो से हुई है।

संक्रमित मरीजों की पुष्टि डंगरा टोली 2, कोकर, कडरू 2, चुटिया 6, बूटी मोड़, धुर्वा, डोरंडा, रातू रोड 2, रुक्का 1, हातमा 1, लालपुर थाना 4, बरियातू, कांटाटोली 1, पुलिस लाइन 23, गोंदा थाना 2, अनगड़ा, पुरानी राँची 1, थड़पखना 1, करम टोली, न्यू शास्त्री नगर, कृषि बिहार, डोरंडा, अशोक नगर, बिरसा चौक 1, हिनू 1, लोटस अपार्टमेंट 4, राहे 1, भाभानगर कोकर 2, कोकर 1, बिग बाजार कांके रोड 1, रश्मि रथी अपार्टमेंट 1, डिप्टीपाड़ा 2, श्री द्वारिका पथ हरमू रोड 9, बालाजी गैलेक्सी अपार्टमेंट, हिंदपीढ़ी 1, जैप-10 1, पिस्का मोड़ 1, पुरुलिया रोड 1, पंचवटीपुरम रांची, कटहल मोड़, चित्रकूट अपार्टमेंट लाइन टैंक रोड, जोड़ा तालाब, कांके रोड 3, तुपुदाना 1, सुखदेव नगर, बड़गांई, खेलगांव, हरमू, और चान्हो से हुई है।