आंध्रप्रदेश सीएम जगन रेड्डी ने की हैदराबाद एनकाउंटर की तारीफ, कहा- मेरी भी हैं दो बेटियां

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन रेड्डी ने हैदराबाद एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और तेलंगाना पुलिस की तारीफ की है. डॉक्टर दिशा के सभी आरोपियों को पुलिस ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है. एक तरफ देश में जहां इस एनकाउंटर पर एक वर्ग विरोध कर रहा है, वहीं दूसरा वर्ग इस एनकाउंटर की तारीफ कर रहा है. आंध्र प्रदेश विधानसभा में चर्चा के दौरान सीएम जगन रेड्डी ने कहा कि मैं दो बच्चियों का पिता हूं. मेरी एक बहन भी है और पत्नी भी है. अगर मेरी बच्चियों को कुछ होता है तो एक पिता के तौर पर मेरी प्रतिक्रिया क्या होगी? मैं क्या चाहूंगा? जगन रेड्डी बोले कि कानूनों में बदलाव त्वरित न्याय के लिए जरूरी है.

error: Content is protected !!