राँची के खलारी में सीआईएसएफ जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या…जांच में जुटी है पुलिस..
राँची।जिले के खलारी थाना क्षेत्र में सीआईएसएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।यह घटना बुधवार की है। जिले के खलारी थाना क्षेत्र के एनके एरिया स्थित सीआईएसएफ कैंप में हुई है।मिली जानकारी के मुताबिक,सीआईएसएफ यूनिट डकरा खलारी के एनके एरिया में तैनात जवान विकास सिंह वर्मा (38) ने डकरा कैंप में अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार को दिन के 11 बजे की है। सीआईएसएफ जवान उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का निवासी था और सोमवार को ही छुट्टी से डकरा लौटा था। छुट्टी से लौटने के बाद जवान कैंप में तीन दिनों की सीक छुट्टी पर था। बुधवार को कैंप के वॉच टावर में अचानक गोली चलने की आवाज सुनने के बाद अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे जवानों ने देखा तो वहां पर जवान विकास सिंह वर्मा खून से लथपथ पड़ा मिला। जवान की आत्महत्या करने की सूचना मिलने के बाद पिपरवार दौरे पर आए सीआईएसएफ के डीआईजी डीपी परिहार डकरा कैंप पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली। घटना की सूचना खलारी पुलिस को दी गई। इसके बाद खलारी पुलिस टीम कैंप पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं राँची से पहुंची फॉरेंसिक टीम द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। सीआईएसएफ जवान ने आत्महत्या क्यों की इसको लेकर जांच अभी तक जारी है। सीआईएसएफ द्वारा इस घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई। सीआईएसएफ कैंप में जवान द्वारा खुदकुशी करने की यह पहली घटना है।