सीआईडी ने सात लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार….

राँची। सात लाख रूपया की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को अपराध अनुसंधान विभाग ( सीआईडी) ने गिरफ्तार किया है।सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर सीआईडी डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए अभिजीत कुमार शाह, अमृत राज और सोनू पासवान नाम के तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।इनके पास से
मोबाईल- 03, सिम 05 – आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक और बरामद किया है।

सात लाख रूपया की हुई थी ठगी

सीआईडी के अंतर्गत साईबर क्राईम थाना में बीते 10 जनवरी को काण्ड संख्या 02/2023 दर्ज किया गया था।राँची के रातू रोड स्थित लक्ष्मी नगर के रहने वाले रामधनी साहू के द्वारा यह मामला दर्ज कराया गया था। दर्ज कराए गए मामले में कहा गया था कि अज्ञात साईबर अपराधियों द्वारा बैंक का कस्टमर केयर का प्रतिनिधी बन कर एनी डेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर कुल 6,99,997 रूपया की ठगी कर ली गई।

ऐसे करते है साइबर ठगी

इस अपराध को करने के लिए साईबर अपराधियों द्वारा विभिन्न बैंक के कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बन कर लोगो को आम सहायता के नाम पर कॉल किया जाता है।और एनी डेस्क स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर करवाते है। इसके बाद इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई डिटेल लेकर पैसो का अवैध रूप से निकासी करते है।

इस अपराध शैली से बचने का तरीका

1.किसी अज्ञात मोबाईल नम्बर से कॉल आने पर अपनी कोई निजी जानकारी साझा न करें.

2.इंटरनेट सर्च इंजन, गूगल ऐड और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिये कस्टमर केयर हेल्पलाइन पर भरोसा न करें।

3.किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गये अंजान लिंक या यूआरएल पर ना क्लिक करे ना ही किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड करें।

error: Content is protected !!