1.10 करोड़ की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को CID ने किया गिरफ्तार

राँची।झारखण्ड सीआईडी ने 1.10 करोड़ रूपए की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार साइबर अपराधियों में नीरज कुमार पाण्डेय,अशोक कुमार, काजिम शामिल है सभी की गिरफ्तारी चेन्नई से की गई। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से कांड से संबंधित मोबाइल, पासबुक, चेकबुक, बरामद किया गया है।सीआइडी के साइबर सेल थाना में राँची के रहने वाले पंकज भगत के द्वारा ठगी का मामला दर्ज कराया गया था।

सीआईडी मुख्यालय में प्रेस वार्ता में सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया की नीरज कुमार पाण्डेय द्वारा क्रेडिट कार्ड आरबीएल बैंक से लेने के लिए आवेदन किया गया।उसके बाद बैंक द्वारा उसे खाता के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी।प्रारंभ में बैंक द्वारा नीरज कुमार पाण्डेय की खाता स्थिति के आधार पर एक लाख रुपये का क्रेडिट लिमिट निर्धारित किया गया था।इसके बाद नीरज कुमार के खाते में विदेशी बैंक, मर्चेंट्स के खातों से काफी बड़े-बड़े रकम ट्रांसफर होने लगे। उसके खाते में ज्यादा ट्रांसफर की रकम को देखते हुए नीरज कुमार के खाते का क्रेडिट समय-समय पर बढ़ाया जाता रहा, जो अंततः बैंक द्वारा 1.10 करोड़ रुपया निर्धारित कर दिया गया। इसके बाद नीरज कुमार की ओर से क्रेडिट कार्ड के उक्त सम्पूर्ण लिमिट को अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न माध्यम से उपयोग कर लिया गया।

error: Content is protected !!