हरियाणा के साइबर अपराधी को सीआईडी ने किया गिरफ्तार,फर्जी इंटरनेट बैंकिंग एप्लीकेशन के माध्यम से ठगी करता था….
राँची।फर्जी इंटरनेट बैंकिंग एप्लीकेशन माध्यम से ठगी करने वाला साइबर अपराधी को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी अजय कुमार मूल रूप से हरियाणा के गुड़गांव का रहने वाला हैं।उसके पास से पुलिस ने 03 मोबाईल, 02 लैपटॉप, 01 एटीएम और आधार कार्ड बरामद किया है।गौरतलब है कि सीआईडी को सूचना मिली थी कि साईबर अपराधियों द्वारा विभिन्न बैंक के खाताधारकों को बृहत पैमाने पर बैंक का केवाईसी के नाम पर फर्जी इंटरनेट बैंकिंग एप्लीकेशन इंस्टॉल करवाकर ठगी किया जा रहा है। इस संबंध में साईबर थाना अपराध अनुसंधान विभाग में काण्ड संख्या 14 / 2023,16/2023,18/ 2023 और 25/2023 दर्ज किया गया है।इससे पहले सीआईडी द्वारा 11 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस अपराध शैली से बचने का तरीका
1.किसी अज्ञात मोबाईल नम्बर से कॉल आने पर अपनी कोई निजी जानकारी साझा न करें।
2.किसी भी अज्ञात नम्बर से आये एसएमएस मे दिये गये अज्ञात / संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करें.
3.किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गये अनजान लिंक या यूआरएल पर ना क्लिक करे ना ही किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड करें बैंक के यूपीआई एप्लीकेशन से संबंधित रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक के ऑफिशियल नम्बर से ही मैसेज आता है.
4.साईबर अपराध का शिकार होने पर हेल्पलाईन नं0 1930 तथा ऑनलाईन www.cybercrime.gov.in