ट्रैफिकिंग के शिकार आठ हजार नाबालिगों को रेस्क्यू कराने वाले बाल अधिकार कार्यकर्ता बैद्यनाथ कुमार को मिला राष्ट्रपिता राष्ट्रीय सम्मान….
राँची।राजधानी राँची के बाल अधिकार कार्यकर्ता सह चाइल्ड राइट फाउंडेशन राँची के सचिव बैद्यनाथ कुमार को सोमवार को राष्ट्रपिता राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। पुणे में आयोजित कार्यक्रम में ग्लोबल स्कॉलर्स फाउंडेशन की ओर से उन्हें यह सम्मान दिया गया। उन्हें ग्लोबल स्कॉलर्स फाउंडेशन की ओर से पुणे में बेस्ट सोशल वर्क फॉर चाइल्ड राइट्स अवार्ड झारखंड के लिए मिला। बैद्यनाथ कुमार पिछले कई वर्षों से बाल तस्करी पर कार्य कर रहे है। उन्होेंने अबतक आठ हजार से अधिक नाबालिग लड़के लड़कियों को देश के अलग अलग राज्यों से रेस्क्यू कराया है। वहां अबतक कई मानव तस्करों को जेल के सलाखों के पीछे भी भिजवाया है। बैद्यनाथ कुमार अपने शुरुआती दौर में खुद एक चाइल्ड लेबर थे।