मुख्यमंत्री का हजारीबाग दौरा कल, परिसंपत्ति वितरण सह जागरुकता कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन

हजारीबाग। 28 जुलाई को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय मेगा किसान क्रेडिट कार्ड वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। इस अवसर पर किसान क्रेडिट कार्ड योजना मे प्रमंडलीय जिला से आए लाभुकों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके अलावे 77 योजनाओं का शिलान्यास तथा 75 योजनाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा। लगभग 59 करोड़ की लागत वाले 75 योजनाओं व लगभग 146.7 करोड़ की 77 योजनाओं का शिलान्यास और 58 करोड 97 लाख रुपया की योजनाओं का उद्घाटन किया जायेगा| इस शिविर में प्रमंडलीय मेगा केसीसी शिविर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के अलावे स्थानीय सांसद व विधायक आमंत्रित किए गए हैं।

error: Content is protected !!