Ranchi:फोन-पे पर 5000 का कैश बैक रिवार्ड मिला है कहकर 35 हजार ठगे.….

राँची।साइबर अपराधियों की ठगी का तरीका रोज बदलता जा रहा है और लोग भी लालच में आकर ठगी के शिकार बन रहे है। इस बार साइबर अपराधियों ने तुपुदाना के परमार्थ नगर निवासी अनुराधा सिंह को ठगी का शिकार बनाया है। 11 फरवरी को अनुराधा सिंह के पास दिन में 2.22 बजे एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह फोन पे से बोल रहा है। उसने कहा कि आपको 5000 रुपए का कैश अवार्ड मिला है। यह भी कहा कि वे अपना कैश अवार्ड निकाल ले। उसने अपना नाम सुधांशु बताया। अनुराधा सिंह को झांसा में लेने के लिए उसने यह भी कहा कि वह उनके हटिया स्थित दुकान पर भी आ चुका है। फिर उसने वीडियो कॉल कर उनका स्क्रीन शेयर किया और फोन पे से 35 हजार रुपए निकाल लिए। पैसे निकलने का मैसेज आया तब उन्हें समझ में आया कि वह ठगी की शिकार हो गई है।

error: Content is protected !!