माफियाओं के खिलाफ चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,15 लाख का अवैध शराब बरामद..
चतरा।झारखण्ड चतरा जिले में इंटर स्टेट शराब माफियाओं के खिलाफ चतरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 152 पेटी अवैध शराब बरामद किया है।एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि चतरा-डोभी मुख्यमार्ग एनएच 22 पर स्थित झारखण्ड-बिहार बार्डर के गोड़वाली इलाके से शराब तस्कर गाड़ी में शराब लोड कर बिहार की ओर जा रहे हैं। जिसके बाद स्पीक के द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 407 गाड़ी से 152 पेटी अवैध शराब बरामद किया है। बरामद किए गए अवैध शराब की बाजार में कीमत 15 लाख रूपया बताई जा रही है।
तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में रहे
बरामद हुए अवैध शराब में ब्लैक डॉट कंपनी का 152 पेटी में बंद 375 एमएल का 3648 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, जेके गोल्ड कंपनी का 10 बोरी में बंद शराब शामिल है। इसके अलावा नावाडीह पनारी से 10 प्लास्टिक पैकेट में बंद 45 लीटर अवैध देशी महुआ शराब भी पकड़ा।मौके से तस्करों का टेम्पू और होंडा शाइन बाइक भी सुरक्षाबलों ने किया जप्त।फरार तस्करों के धरपकड़ में पुलिस जुटी हुई है।