चतरा:3 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले में अफीम कारोबार के खिलाफ चतरा पुलिस ने कार्रवाई की है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोडवाली मोड़ के पास से दो अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुए अफीम तस्कर के निशानदेही पर बेला गांव से एक अन्य अफीम तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार हुए अफीम तस्कर में अमित रंजन कुमार वीरेंद्र यादव और नंदकिशोर यादव शामिल है। पुलिस इनके पास से करीब तीन किलो अफीम और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है।इस कारोबार में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

खरीद बिक्री करने जुटे थे अफीम तस्कर

एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि जोरी-हंटरगंज मुख्य मार्ग एनएच 22 पर स्थित गोड़वाली मोड़ अफीम की खरीद-बिक्री के अफीम तस्कर आने वाले हैं। मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन किया गया, और पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!