चतरा:अंतरराज्यीय अफीम तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 2.30 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार…

चतरा। अंतरराज्यीय अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पुलिस की टीम ने हंटरगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर मोड़ के पास से 2.30 किलो के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए तस्करों में प्रदीप यादव मुकेश यादव और विकास यादव शामिल है यह तीनों चतरा जिले के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र का रहने वाले हैं पुलिस ने इनके पास से अफीम के अलावा तीन मोबाइल फोन, एक लाख रूपया नगद और एक मोटरसाइकिल बरामद।

एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि अफीम तस्कर हंटरगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर मोड़ के रास्ते अफीम ले कर बिहार जाने वाले हैं।मिली सूचना के आधार पर हंटरगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर मोड़ के पास से थाना प्रभारी सनोज चौधरी के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!