चतरा:अवैध-संबंध को लेकर हुए विवाद में हुई थी सीसीएल कर्मी हत्या,महिला सहित तीन गिरफ्तार

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले के आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में कार्यरत सीसीएल कर्मी संजय यादव की हत्या अवैध संबंध को लेकर हुई थी।एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने तकनीकी साक्ष्य की सहायता से काण्ड का उद्भेदन किया।काण्ड के उद्भेदन से यह पता चला की इस घटना का मुख्य कारण मृतक संजय कुमार का एक महिला के साथ अवैध सम्बन्ध और होन्हे गांव के कुछ व्यक्तियों के साथ पूर्व का विवाद का होना पाया गया।इन्ही कारणों से साजिश के तहत् महिला के सहयोग से इस घटना को अंजाम दिया गया है।इस मामले में पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल प्रदीप गंझू, रोहन यादव और एक महिला को गिरफ्तार किया है।इस काण्ड में अबतक के अनुसंधान में महिला सहित कुल 08-10 अपराधकर्मियों की संलिप्तता प्रकाश में आयी है। सभी अपराधकर्मी ग्राम होन्हे और उसके आसपास के रहने वाले हैं, और सभी अपराधकर्मियों का सत्यापन किया जा चुका है।अबतक इस काण्ड में महिला सहित कुल 03 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हुई है।

मृतक पर भी लगा था हत्या की साजिश रचने का आरोप

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि साल 2018 में हजारीबाग जिला के कटकमदाग थाना क्षेत्र में मृतक सीसीएल कर्मी संजय यादव सीसीएल के भूमि अधिग्रहण के विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना घटित हुयी थी।जिसमें मृतक के सहकर्मी शम्भु प्रसाद राणा की मौत हुई थी। मृतक शम्भु कुमार राणा की पत्नी के द्वारा मृतक संजय कुमार के विरुद्ध षडयंत्र कर हत्या किये जाने के आरोप लगाया गया था।

error: Content is protected !!