चतरा:पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधी को किया गिरफ्तार

चतरा।चतरा पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए कुंदा थाना क्षेत्र से हथियार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में सतन कुमार और बबलू कुमार शामिल है गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, सात गोली समेत कई अन्य सामान बरामद किया है

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी:

एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुंदा थाना क्षेत्र के चीलोई पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ देखा गया है,सूचना का सत्यापन के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सतन कुमार भोक्ता को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार सतन कुमार के निशानदेही पर इनके सहयोगी बबलू कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. बबलू घर से एक पिस्टल और गोली बरामद किया गया।

error: Content is protected !!