झारखण्ड के नए मुख्यमंत्री बने चंपई सोरेन,राजभवन में राज्यपाल ने दिलाई मुख्यमंत्री पद की शपथ,उधर दो चार्टर्ड प्लेन से करीब तीन दर्जन गठबंधन के विधायक गए हैदराबाद…
राँची।झारखण्ड में नई सरकार और नए मुख्यमंत्री की ताजपोशी हो गई है।चंपई सोरेन ने नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इसके अलावा,कांग्रेस कोटे से आलमगीर आलम और राजद कोटे से सत्यानंद भोक्ता ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। नई सरकार को 10 दिन में बहुमत साबित करना होगा।वहीं, सत्तारूढ़ गठबंधन के करीब तीन दर्जन विधायकों को दो दिन के लिए हैदराबाद शिफ्ट किया गया है। इन विधायकों को दो चार्टर्ड प्लेन से भेजा गया है।इधर शपथ ग्रहण हो रहा थाज़उधर सभी विधायक एयरपोर्ट पहुंच गए।
माननीय राज्यपाल श्री सी०पी० राधाकृष्णन ने आज राजभवन स्थित दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में माननीय श्री चम्पाई सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर माननीय श्री आलमगीर आलम एवं माननीय श्री सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्री पद की शपथ ली। माननीय राज्यपाल ने इन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सिदो कान्हू उद्यान परिसर स्थित शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन।
बिरसा चौक राँची स्थित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन।