सड़क दुर्घटना में मृत माँ बेटी के श्राद्धकर्म के लिए रेलवे दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ने की आर्थिक सहायता

राँची।स्टेशन रोड में तेल डिपो के पास सड़क दुर्घटना में पिछले दिनों मौत हुई माँ बेटी की श्राद्ध के लिए रेलवे दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष की ओर से आर्थिक मदद की गई।बता दें माँ बेटी के मौत के बाद उसके घर में सात साल का बेटा है।बच्चे का पिता जेल में है।इसलिए आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है।राँची स्टेशन रेलवे दुर्गा पूजा समिति के पास जब इसकी खबर पहुँची तो आर्थिक मदद की गई

बताया गया कि कृष्णापूरी,चुटिया के 7 वर्षीय मनोज कुमार नामक बच्चे की माँ और बहन की कुछ दिन पूर्व स्टेशन रोड में टैंकर से कुचलने के बाद मौत हो गयी थी।वहीं पिता जेल में हैं।मृतक़ परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष श्री मुनचुन राय के द्वारा अंतिम क्रियाकर्म हेतु तत्काल 10,000 रुपए की आर्थिक मदद दी गयी एवं कोर्ट के वकील से बात कर परिवार को क्लेम दिलाने हेतु भी आस्वस्त किया।

error: Content is protected !!