चाईबासा:सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश को किया नाकाम, तीन IED व पांच स्पाइक होल बरामद…

चाईबासा।झारखण्ड के चाईबासा जिले में नक्सलियों की साजिश नाकाम, तीन IED व पांच स्पाइक होल बरामद।बरामद आईईडी में एक दस किलो,एक छह किलो और एक पांच किलो का शामिल है। बम निरोधक दस्ता ने बरामद आईडी को डिफ्यूज कर दिया।

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान गुरुवार को टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका गांव के आस-पास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये तीन आईईडी और पांच स्पाइक होल बरामद किया है।सुरक्षा की दृष्टिकोण से आईईडी को उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट किया गया है। नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

error: Content is protected !!