सीसीएल कर्मी संजय यादव की हत्या अवैध संबंध को लेकर हुई थी,प्रेमिका सहित कई गिरफ्तार…

चतर।झारखण्ड के चतरा जिले में सीसीएल कर्मी हत्याकांड मामले में पुलिस ने खुलासा कर लिया है।बताया जाता है कि अवैध संबंध को लेकर सीसीएल कर्मी संजय यादव की हत्या हुई थी। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में शामिल संजय की प्रेमिका समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है।हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि पुलिस सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करेगी।

सीसीएल कर्मी संजय यादव आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में कार्यरत थे।संजय बीते 23 मार्च शाम करीब 7ः00 बजे के लापता था।वहीं 24 मार्च की सुबह शिवपुर-टोरी रेल लाइन के बीच गोड़वार गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों ने उसका शव देखा। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना टंडवा थाना पुलिस को दी।वहीं जानकारी मिलने के बाद टंडवा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई थी।

error: Content is protected !!