खूँटी: भतीजा के घर के पास मवेशी बुआ ने बांध दिया तो नशे में धुत भतीजा ने बुआ की हत्या कर दी

खूँटी।झारखण्ड के खूँटी शहर से सटे महुआटोली गांव में एक मामूली विवाद में भतीजा ने बुआ की हत्या कर दिया।बताया जा रहा है कि लखन पहान नामक युवक ने अपनी बुआ रातनी 54 वर्ष की पत्थर से मारकर हत्या कर दी।घटना शुक्रवार रात हुई लेकिन घटना की सूचना शनिवार सुबह खूंटी थाना की पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक छानबीन के बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।इधर हत्या का आरोपी लखन पहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के समक्ष आरोपी लखन पहान ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतका रतनी कुमारी की शादी नहीं हुई है, वह उसके घर से सटे मकान में ही रहती थी।पुछताछ में पुलिस को उसने बताया कि आए दिन रतनी अपने मवेशियों को उसके घर के सामने बांध देती थी। शुक्रवार की शाम भी रतनी अपने मवेशियों को चराकर लाने के बाद उसके घर के समीप ही अपने मवेशियों को बांध दिया था। इसी बात पर शुक्रवार रात उसका अपनी बुआ रतनी के साथ विवाद हुआ। बुआ से विवाद के समय वह शराब के नशे में धुत था। विवाद बढ़ने पर नशे के कारण उसने बुआ के कान के पीछे सर पर एक पत्थर से वार कर दिया जिससे उसकी बुआ की मृत्यु हो गई।

error: Content is protected !!