स्कूल में बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास,सीडब्ल्यूसी के संज्ञान पर मामला दर्ज

राँची।जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र में एक पांच वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार अनगड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई।बच्ची की हालत देखने के बाद परिजनों के द्वारा अनगड़ा थाना में पास्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया है।परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स पर चोट के निशान हैं। परिजनों ने यह भी बताया है कि स्कूल में क्लास चलने के दौरान विद्यालय के ही किसी कर्मचारी के द्वारा छेड़खानी का प्रयास किया गया है।वहीं पूरे मामले पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष अजय साह ने बताया कि जैसे उन्हें जानकारी मिली कि उन्होंने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करवा दिया है। एफआईआर दर्ज कराने के बाद बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराया गया है।जिसमें डॉक्टरों द्वारा यह पुष्टि की गई है कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स पर चोट के निशान देखे गए हैं।वहीं सीडब्ल्यूसी की तरफ से बच्ची को कानूनी रूप से मदद देने के लिए एक लीगल सपोर्ट भी मुहैया करा दिया गया है।जो आगे की कार्रवाई में बच्ची और बच्ची के परिजनों को कानूनन रूप से जानकारी देंगे और उन्हें कानूनन मदद भी पहुंचाएंगे।फिलहाल बच्ची को परिजन के पास रखा गया है और पूरे मामले पर पुलिस को कार्रवाई करने का दिशा निर्देश भी दिया गया है।

बता दें पिछले दिनों राजधानी राँची में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो खुद निरीक्षण पर आए थे।उन्होंने यहां कई कमियों-खामियों को दूर करने के लिए यहां के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया था। वहीं देश स्तर पर वत्सल भारत कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म और छेड़खानी की भर्त्सना भी की थी। इसके बावजूद भी आए दिन राजधानी राँची सहित राज्य के विभिन्न जिलों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।हालांकि राँची सीडब्ल्यूसी के द्वारा ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए लगातार कार्रवाई भी की जा रही है।