धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले फेसबुक पोस्ट पर चुटिया थाना में मामला दर्ज

राँची। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला पोस्ट फेसबुक पर डाला गया है। इस संबंध में उक्त समुदाय के लोगों द्वारा चुटिया थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। इस संबंध में चुटिया थाना के प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए अनुसंधान किया जा रहा है। अनुसंधान में पता लगाया जा रहा है कि जिन तीन फेसबुक आईडी से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला पोस्ट किया गया है वह किनका है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिस तरह से पोस्ट को फेसबुक पर डाला गया है उससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि यह असामाजिक तत्वों की करतूत है ताकि उक्त समुदाय के लोग भड़के और आपस में तनाव हो।

error: Content is protected !!