Ranchi:जिले में फिर आया डायन बिसाही का मामला,जानलेवा हमला करने वाले 13 लोगों पर तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज…

राँची।जिले में एक बार फिर डायन बिसाही का मामला सामने आया है। हुलहुंडू की रहने वाली सालो देवी ने तुपुदाना ओपी में 13 के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है उनमें रंथु नायक, निलिमा देवी, बबलू नायक, शिवा नायक, पार्वती देवी, विकास नायक, काजल कुमारी, प्रीति कुमारी, चंदा नायक, मोनी कुमारी, सूरज नायक, छोटू , बंदू और दाउद शामिल है। आरोप है कि आरोप है कि डायन बिसाही के आरोप में 24 दिसंबर की रात इन लोगो ने रॉड और धारदार हथियार से जान मारने की नियत से हमला किया। उनके घर की बच्चियों और अन्य लोगो को मार लहुलुहान कर दिया गया। वहीं उनके घर में इन लोगो की ओर से तोड़ फोड़ भी की गई। सालो देवी ने पुलिस को बताया है कि उनका घर पूरी तरह से इन लोगो द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। पुलिस डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!