लातेहार:तेज रफ्तार में कार पेड़ से टकराया,एक पत्रकार की मौत,हादसे में कार के उड़ गए परखच्चे….

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के नवादा ग्राम के समीप सड़क दुर्घटना में एक हिंदी दैनिक अखबार के मनिका प्रतिनिधि कौशल किशोर पांडेय की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार पत्रकार कौशल किशोर पांडेय अपनी ऑल्टो कार से लातेहार-मुरुप मार्ग से कुछ आवश्यक कार्य के लिए बालूमाथ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नवादा मोड़ के समीप उनकी कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।आनन-फानन में मौके पर मौजूद ओम प्रकाश जायसवाल, संजू भोगता व स्थानीय लोगों की मदद से कौशल किशोर पांडेय को गंभीर अवस्था में कार से बाहर निकालकर बालूमाथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।यहां डॉ. सुरेश राम ने उनका प्राथमिक उपचार किया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए राँची रिम्स रेफर कर दिया।लेकिन राँची ले जाने के क्रम में मांडर के समीप कौशल किशोर पांडेय ने दम तोड़ दिया।

error: Content is protected !!